भगवान कृष्ण ने इंद्र का अहंकार तोड़ा

प्रस्तुत वीडियो में स्वामी सत्यामित्रानंद गिरि जी महाराज जी आध्यात्मिक चर्चा करते हुए कहते हैं कि जब भगवान श्री कृष्ण ने चिंतन किया. इस देश में श्री कृष्ण ऐसे भगवान हैं, जिन्होंने पहला स्वदेशी आंदोलन चलाया.

श्री कृष्ण गोबर्धन लीला | Shree Krishna Goberdhan Leela - स्वामी सत्यामित्रानंद गिरि जी महाराज 

श्री कृष्ण कहते हैं कि सारे लोग इंद्र की पूजा करते हैं वह हमें क्या देता है. भारी बारिश करके हमें डराता है. हमें किसी विदेशी मूल के देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए. हमें गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए. ये हमे गायों के लिए घास देता है. हमारे जीवन के लेिए वृक्ष, फल, फूल देता है. वात्सल्य से भरे भगवान श्री कृष्ण ने सबके मन में अहंकार को खत्म करने और आत्मविश्वास जगाने के लिए लोगों से कहते हैं कि ये पर्वत मैं अकेला नहीं उठा सकता हूं. आप लोग भी अपनी लाठियां लगाइए, ताकि इस पर्वत को उठाया जा सके |

See More: Bharat Mata