मैं से मुक्ति कैसे मिले | Swami Satyamitranand Speeches in Hindi | Bharat Mata
इतिहास इसलिए पढ़ा जाता है, जिससे मनुष्य को प्रेरणा मिले कि मैं के पीछे भागने वालों का अंत हमेशा बुरा होता है। जब मनुष्य के अंदर मैं होता है तो उसके अंदर दूसरों के प्रति तिरस्कार जागता है। इस मैं से मुक्ति कैसे मिल सकती है. इसी बात को वीडियो में स्वामी जी महाराज बता रहे हैं । परमात्मा की कृपा पर विश्वास करते हुए पुरुषार्थ करने से मैं का पतन होता है। मैं भी खत्म हो जाता है और सफलता भी मिल जाती है।