मोक्ष का द्धार क्या है | मोक्ष के चार द्धार - हरिद्धार | Moksh Kya Hai

प्रत्येक मनुष्य को मोक्ष की अभिलाषा होती है। मोक्ष के द्धार तक पहुंचने से पहले मनुष्य को चार द्वारों की जिम्मेदारी पूरी करनी पड़ती है। लेकिन इन द्वारों को पार करने के बाद भी यात्रा अधूरी रह सकती है। यदि किसी को मोक्ष के द्वार पर पहुंचना है तो उसे चार द्वारों पर चलते हुए हर व्यक्ति में ईश्वर के दर्शन करने होंगे, तभी वह मोक्ष के द्वार तक पहुंच सकता है। स्वामी जी भी इस वीडियो में यही बता रहे हैं कि मोक्ष के लिए जाति की दीवार नहीं होनी चाहिए। यदि दीवार होगी तो पारदर्शिता नहीं होगी और व्यक्ति मोक्ष के द्वार पर नहीं पहुंच पाएगा।