पार्वती जी ने दी धन्यवाद की प्रथा - Pravachan |Swami Giri ji Maharaj

प्रस्तुत वीडियो में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज बता रहे हैं कि किस तरह मां पार्वती की धन्यवाद प्रथा का प्रचलन विदेशों में हो रहा है |

मां पार्वती ने दी धन्यवाद की प्रथा - स्वामी सत्यामित्रानंद गिरि जी महाराज | Bharat Mata

मी जी कहते हैं जब मैं इंग्लैंड गया था तब वहां सभी लोग हर बात के बाद धन्यवाद बोल रहे थे | वहां हर व्यक्ति को एक दिन में थैंक्यू बोलने का अभ्यास था, मै जब वापस आया तो दूध वाले को और अन्य व्यक्तियों को थैंक्यू बोलता. वो कहते महाराज ये क्या है. मै कहता विदेश गया था उसी का असर है. लेकिन जब मैंने अध्यात्म रामायण पढ़ी तब समझा थैंक्स गिविंग का काम पश्चिम वालों का नहीं बल्कि हमारी पार्वती जी सिखाकर गई हैं. पार्वती जी कहती हैं हमारी संस्कृति का नाम कृतज्ञ है. हमारी संस्कृति कृतज्ञ करने वाली है. हमारी संस्कृति को एक नाम में व्यक्त करना है तो कृतज्ञता है |

See More: Bharat Mata