राम का स्वरूप आनंद है(राम सभी के हैं) | Ram Sabhi Ke Hain | Bharat Mata
प्रस्तुत वीडियो में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज बता रहे हैं कि राम सभी के हैं. हर धर्म के लोग राम को अपना कह सकते हैं | क्योंकि राम का स्वरूप आनंद है. इस आनंद के लिए लोग कई तरह से कोशिश करते हैं. लेकिन मनुष्य जहां आनंद की प्राप्ति होनी है वहां नहीं जाते और अन्य जगह ढूंढनेे का प्रयास करते हैं | आनंद तो सिर्फ परमात्मा में है. लेकिन लोग पदार्थ में ढूंढ रहे हैं तो उन्हें आनंद कैसे मिल पाएगा. इसलिए एक बार दिशा बदलनी चाहिए, चिंतन करना चाहिए |