स्वतंत्रता का रक्षण | Swami Satyamitranand Giri Ji Maharaj | Guruvani | Bharat Mata
स्वतंत्रता का रक्षण करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यह सबसे मुश्किल काम है. आज के समय मेंं आध्यात्मिक सत्संगों के अभाव में सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्वामी जी स्वतंत्रता के रक्षण के बारे में वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं. जब पूरे समाज का मन वासना से ग्रसित हो जाता है तब शक्ति विहीन हो जाता है. जब समाज शक्तिविहीन हो जाता है तब पराधीनता फिर से आने के लिए तैयार होती है. स्वतंत्रता मुश्किल से मिलती है. इसलिए इसके रक्षण के लिए मन में परमेश्वर को साथ जोड़ने का प्रयत्न करना चाहिए |