Amer Fort | 27 कचहरियों का दरबार राजस्थान के आमेर किला का इतिहास | Most mysterious fort of India
राजस्थान का गुलाबी शहर जयपुर जिसका हर कोना एक खूबसूरत दास्तान खुद में समेट है इसी गुलाबी शहर में अपनी राजसी आज बन और शान लिए बड़ी मजबूती से खड़ा है अमीर पैलेस यानी अमर का किला जयपुर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अमर पैलेस जो राजस्थान के सबसे बड़े खेलो में से एक है और आमेर नमक जिले का हिस्सा है अमर शहर को मीणा राजा एलान सिंह द्वारा स्थापित किया गया के कर हिस हैं जिम अंदर आने के लिए अलग-अलग दरवाजे हैं और मुख्य द्वारा कानाम है सूरज पाल आमेर किला जिसका दरअसल नव अंबर किला है की सबसे खास हसन में एक है दीवाने आम जहां राजा अपने प्रजा जनों की शिकायतों और फरियादों को सुना करते थे और उनकी समस्याओं का समाधान करते थे और अब रुख करते हैं अमर पैलेस के सबसे खूबसूरत हिस की और दीवाने खास या फिर कहें तो शीश महल शीश महल का निर्माण राजा जयसिंह ने 1621 से 1667 के दौरान करवाया था प्राचीन समय में महारानियों को खुला में सोनी की सुविधा नहीं थी लेकिन उनकी इच्छा थी की वह सोते वक्त तारों की छांव का आनंद ले सकें और उनका दीदार कर सकें नतीजतन राजा ने अपने वास्तुकार को एक ऐसा महल बनाने को कहा जो इस समस्या का समाधान निकाल सके शीश महल में जाली गई महज 1 मोमबत्ती पूरे शीश महल को रोशन कर देती है आमेर का यह किला पौराणिक समय में निर्मित हिंदू और राजपूताना शैली में बना हुआ है दीवाने खास का निर्माण राजा के खास मेहमानों और दूसरे शासको और राजदूतों से मिलने के उद्देश्य से भी किया गया था अमर के केले को 2013 में यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में भी शामिल किया गया है इसके अलावा जलेबी चौक गणेश पाल शीला देवी मंदिर त्रिपोलिया द्वारा इत्यादि इस महल के विशेष आकर्षण है अमर केले की कई विशेषताओं में विशिष्ट है काली देवी का मंदिर जिसे शीला देवी मंदिर कहा जाता है 1580 ई में देवी की प्रतिमा अमर के राजा मानसिंह लेकर आए थे इसलिए एक कहावत जयपुर में प्रचलित है। सांगानेर को संगो बाबू जयपुर को हनुमान अमीर की शीला देवी लो राजा मानसिंह अकबर के सेनापति थे और उनके आदेश पर युद्ध लड़ने जय करते थे एक बार जब वो बंगाल के गवर्नर नियुक्त किया गए तो जेसर के राजा केदार से लड़ाई लड़ने गए लड़ाई में विजय हासिल करने के बाद वो शीला देवी की प्रतिमा को साथ में लेकर अमर आए और भाव मंदिर में स्थापित करवा दिया यहां के शीश महल के स्तंभों पे नक्काशी किया गया जादू पुष्प यहां का विशेष आकर्षण है जिसमें एक तितली का जोड़ा दिखता है इस पुष्प में 7 विशिष्ट अनोखे डिजाइन है जिम मछली की पूछ कमल नाग का फैन हाथी की सुन शेर की पूछ पिता और बिच्छू इत्यादि बने हुए हैं किले के चारों तरफ की 12 किमी की चारदीवारी इसकी सुरक्षा में तैनात किसी मजबूत योद्धा की तरह खड़ी है 27 कचहरी अमर का एक विशेष अधिशासिक केंद्र था जिसमें 27 कार्यालय हुआ करते थे जिसमें सामान्य और व्यापारी वर्ग के लोग अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आया करते थे भारत की मनमोहन शिल्प कल की अभूतपूर्व विरासत आमेर के केले को देखने के लिए रोजाना देश विदेश से पर्यटक आते ही रहते हैं ऐसे ही खूबसूरत जगह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी सब्सक्राइब करें हमारे चैनल Bharat Mata को.
See More: Bharat Mata