मनकामेश्वर मंदिर एक झलक - Bharat Mata
मनकामेश्वर मंदिर की महिमा देश के कोने-कोने में फैली हुई है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। लोगों का मानना है कि इस मंदिर में मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इस मंदिर के महंत की इच्छा तक कार पूरी हो जाने पर मंदिर का नाम मनकामेश्वर पड़ा।
मनकामेश्वर मंदिर लखनऊ की कहानी | Mankameshwar Mandir Lucknow History
लोगों का कहना है कि माता सीता को वनवास होने के बाद लक्ष्मण ने यहीं रुक कर भगवान शंकर की आराधना की थी, जिससे उनके मन को बहुत शांति मिली थी। मंदिर के फर्श पर चांदी के सिक्के लगे हुए हैं। यह धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल गोमती नदी के किनारे बसा है। लोग यहां आकर मनचाहे विवाह और संतान प्राप्त की मनोकामना करते हैं और उसे पूरा होने पर बाबा का बेलपत्र, गंगा जल और दूध आदि से श्रृंगार करते हैं। हालांकि बाबा एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं। मंदिर में सावन महाशिवरात्रि और कजरी तीज के मौके पर। भक्तों की भीड़ उमड़ती है। शिवलिंग पर चढ़ाएं गए दूध से भक्तों के लिए प्रसाद बनाया जाता है।
See More: Bharat Mata