एक अंग्रेज का गांधी जी को पत्र | Mahatma Gandhi | गांधी जी का जीवन |
एक अंग्रेज ने महात्मा गांधी को पत्र लिखा।
उसमें गालियों के अतिरिक्त कुछ था नहीं।
गांधीजी ने पत्र पढ़ा और उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया।
उसमें जो आलपिन लगा हुआ था उसे निकालकर सुरक्षित रख लिया।
वह अंग्रेज गांधीजी से प्रत्यक्ष मिलने के लिए आया आते ही उसने पूछा- महात्मा जी ! आपने मेरा पत्र पढ़ा या नहीं? गांधी जी बोले- बड़े ध्यान से पढ़ा है।
उसने फिर पूछा- क्या सार निकाला आपने?
गांधी जी ने कहा- एक आलपिन निकाला है।
बस, उस पत्र मे इतना ही सार था।
जो सार था, उस से लिया।
जो असार था, उसे फेंक दिया।
Watch More Bharat Mata Video