Vinoba Bhave: भूदान आंदोलन के जनक | Bharat Mata

 आचार्य विनोबा भावे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, और प्रसिद्ध गाँधीवादी नेता थे। उन्हें सम्पूर्ण विश्व में उनकी लोक कल्याण और जनहित नीतियों के कारण जाना जाता है। भूदान आन्दोलन के जनक के रूप में प्रसिद्ध, आचार्य विनोबा भावे का जीवन प्रेरक प्रसंगों से भरा हुआ है। इन प्रसंगों से हर व्यक्ति को सीखने का अवसर मिलता है।

भूदान आन्दोलन और आचार्य विनोबा भावे का योगदान

आचार्य विनोबा भावे ने भारत के गाँव-गाँव में जाकर भूदान यज्ञ के लिए भूमि एकत्र करने का महान कार्य किया। उनके पास न तो धन था और न ही कोई सत्ता की शक्ति, फिर भी उनके आवाहन पर लाखों देशवासी उनके साथ हो जाते थे।

भूदान आन्दोलन के संदर्भ में एक प्रसंग का उल्लेख विशेष रूप से किया जाता है। एक गाँव के जमींदार को जब विनोबा भावे के लोक कल्याणकारी उद्देश्य के बारे में पता चला, तो वह उनसे मिलने से बचने लगा। जमींदार के दोस्त ने इसका कारण पूछा, तो जमींदार ने कहा,

“अगर मैं आचार्य जी से मिलूँगा, तो वे मुझसे ज़मीन माँगेंगे और मुझे ज़मीन देनी पड़ जाएगी।”

आचार्य विनोबा भावे की प्रेम और सत्य की शक्ति

इस पर जमींदार के दोस्त ने जवाब दिया,

“तुम ज़मीन नहीं देना चाहते तो मना कर देना। आचार्य जी तो प्रेम से ज़मीन माँगते हैं, इसमें कोई ज़बरदस्ती थोड़ी है।”

इस पर जमींदार ने कहा,

“वही तो सबसे बड़ी ताक़त है। आचार्य जी प्रेम से माँगते हैं और उनकी बात सही भी है, इसलिए उसे टाला नहीं जा सकेगा।”

जब यह बात आचार्य विनोबा भावे को पता चली, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,

“बस, उसकी ज़मीन मुझे मिल गई। भूदान आन्दोलन का उद्देश्य सामंतवादी विचारों को समाप्त करना ही तो है!”

उदारवादी विचारधारा का प्रतीक

आचार्य विनोबा भावे ने इस घटना के माध्यम से यह सिद्ध किया कि प्रेम और सत्य की शक्ति किसी भी सामाजिक परिवर्तन का आधार बन सकती है। उन्होंने मानवता के समक्ष एक उदारवादी विचारधारा का प्रतिपादन किया।

Bharat Mata की ओर से नमन

आचार्य विनोबा भावे को भारत के राष्ट्रीय अध्यापक की उपाधि से विभूषित किया गया। उनके महान कार्यों और जीवन को भारत समन्वय परिवार की ओर से शत-शत नमन।

आचार्य विनोबा भावे और अन्य महापुरुषों से संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

भारत माता के साथ जुड़े

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं।