वृन्दावन के बांकेबिहारी |Bankebihari Mandir Vrindavan | Mathura Temple
मथुरा का वृंदावन धाम ऐसी भूमि है जहां पहुंचने मात्र से ही रोम-रोम, आध्यात्मिक और भक्ति में हो जाता है। इसी पावन भूमि पर बांके बिहारी जी का मंदिर बना हुआ है जिसके दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है और मन में कृष्ण भक्ति के फूल खिल जाते हैं। भक्तों की मनोकामना को पूरा करने वाले बांके बिहारी मंदिर को स्वामी हरिदास ने 18 सो 64 में बनवाया था। स्वामी हरिदास श्रीकृष्ण के परम भक्त थे। उनकी पूजा से प्रसन्न होकर बांके बिहारी में जीवन से प्रकट हुए थे। माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के भक्त स्वामी हरिदास जी वृंदावन में स्थित श्री कृष्ण की रास स्थली निधिवन में बैठकर भगवान को अपने संगीत से ले जाया करते थे। इनकी भक्ति और गायन से सीख कर भगवान श्रीकृष्ण इनके सामने आ जाते इस मंदिर में सिर्फ। जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती होती है और अक्षय तृतीया के दिन चरणों के दर्शन होते हैं। मंदिर में बांके बिहारी जी की काले रंग की प्रतिमा है। मान्यता है कि इस प्रतिमा में श्री कृष्ण और राधा समाए हुए इनके दर्शन मात्र से राधा कृष्ण के दर्शन का फल भी जाता है। करने के लिए हमारे चैनल Bharat Mata को सब्सक्राइब करें।
See More: Bharat Mata