श्रीमद भगवद् गीता | भक्ति कितने प्रकार की होती है | SHRIMAD BHAGWAT GEETA | Swami Satyamitranand Ji

भारत माता की इस प्रस्तुति में स्वामी सत्यामित्रानंद गिरि जी महाराज ने गीता के माध्यम से भक्ति के प्रकार वर्णित किये हैं। स्वामी जी द्वारा प्रस्फुटित वचनों के माध्यम से ज्ञात होता है की ईश्वर की कृपा जिसपर होती है, उसे ही ज्ञान प्राप्त होता है।

स्वामी जी ने कारगिल युद्ध का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया की इस संसार मे अगर कोई व्यक्ति अनीति के मार्ग पर चल रहा है, तो अन्य सभी लोग भी उससे प्रेरित होकर अधर्म व अनीति के मार्ग पथ पर प्रशस्त हो सकते हैं, इसलिए दुष्ट व अधर्मी का वध करना कोई पाप नहीं।

Watch More Swami ji Pravachan: Bharat Mata Channel