गीता मोक्ष शास्त्र ही नहीं गीता राष्ट्र शास्त्र है - Bhagwat Geeta
गीता मोक्ष शास्त्र ही नहीं गीता राष्ट्र शास्त्र है | Bhagwat Geeta | Satyamitranand Giri ji Maharaj
प्रस्तुत विडिओ मे स्वामी सत्यामित्रानंद गिरि जी महाराज कहते हैं की आप जितने भी मंत्र पढे उसके साथ ओंकार का उच्चारण अवश्य करना चाहिए। स्वामी जी गीता का वर्णन करते हुए कहते हैं की,
बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम्।
बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।।
अर्थात हे पृथानन्दन ! सम्पूर्ण प्राणियोंका अनादि बीज मुझे जान। बुद्धिमानोंमें बुद्धि और तेजस्वियोंमें तेज मैं हूँ। स्वामी जी बताते हैं की गीता मात्र मोक्ष शास्त्र ही नहीं अपितु गीता राष्ट्र शास्त्र है।
Explore More Guru ji Pravachan's: Bharat Mata Channel